लखीसराय:जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित किशनपुर गांव से पुलिस ने 60 लाख रुपये की शराब बरामद की है. पुलिस ने गश्ती के क्रम में धान के बोरा के नीचे छिपाकर रखे गये 597 पेटी शराब को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और तीन पिकअप वाहन को भी जब्त किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान 60 लाख रुपये के विदेशी शराब बरामद - lakhisarai latest news
पुलिस ने इसके अलावा दो पिकअप वाहन और एक मैजिक को भी पकड़ा है. उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी के लिए जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
597 लीटर विदेशी शराब की गई बरामद
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने लखीसराय थाना में प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि संदिग्ध हालत में किशनपुर घाट जाने वाली सड़क पर ट्रक खड़ी थी. इसकी जांच करने पर बोरी के नीचे से शराब की ये बड़ी खेप बरामद की गई. जिसमें से 597 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. सभी शराब हरियाणा एक्साईज की है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इसके अलावा दो पिकअप वाहन और एक मैजिक को भी पकड़ा है. उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी के लिए जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.