बिहार

bihar

By

Published : Oct 25, 2020, 6:16 PM IST

ETV Bharat / state

लखीसराय में 5000 लोगों ने वोट का किया बहिष्कार, खेल मैदान नहीं होने से नाराजगी

लखीसराय में 5000 लोगों ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. लोगों ने वोट का बहिष्कार करते हुए कहा कि खेल का मैदान नहीं तो, वोट नहीं.

lakhisarai
वोट का बहिष्कार

लखीसराय:जिले के 168 विधानसभा क्षेत्र में वोट बहिष्कार का धुआं उठना शुरू हो गया है. बता दें बिहार में पटना के बाद लखीसराय जिले के वालगूदर गांव में दूसरे म्यूजियम स्टेडियम की शुरुआत की गई है. इसकी नींव भी डाल दी गई थी.

डीएम ने की थी शुरुआत
इसकी शुरुआत एक माह पहले डीएम सहित अन्य पदाधिकारी ने लोकार्पण कर नीतीश कुमार के कर कमलों के बाद उद्धघाटन किया था. उस वक्त भी वालगूदर गांव के लोगों ने चुने गए स्थानों पर भवन बनाने से रोका था. लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था के कारण पूरे गांव के लोगों को गोलबंद कर इसकी आधे से अधिक दीवार देकर बाउंड्री हो चुकी है.

मतदान नहीं करने का फैसला
तब गांव के लोग कुछ नहीं कर पाए. अब विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. गांव में कुल 5000 से अधिक मतदाताओं ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है. लोगों ने वोट का बहिष्कार करते हुए कहा कि खेल का मैदान नहीं तो, वोट नहीं.

वोट का बहिष्कार

वोट बहिष्कार का पोस्टर
पूरे गांव के चौक-चौराहे पर वोट बहिष्कार का पोस्टर लगाकर 3 दर्जन से अधिक लोगों ने नारा लगाते हुए कहा कि आज गांव के नौजवानों के लिए जो फील्ड था, वह खत्म हो गया. उस फील्ड में गांव के नौजवान और बुजुर्ग दौड़ते और घूमते थे. जो खत्म हो गया. जिसका विरोध लोगों ने जमकर किया.

सांसद को दिया था आवेदन
लोगों ने कहा कि वर्तमान सांसद, विधायकों और स्थानीय नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर फील्ड बनाने की बात कही गई थी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. जिसका आज जमकर लोगों ने विधानसभा में इसका विरोध किया.

क्या कहते हैं डीएम
इस मामले में डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि वालगुदर गांव में फील्ड बनाने को लेकर कुछ बातें सामने आई. लेकिन गांव के लोगों ने अब तक अर्जी नहीं दी है. हमें जो मालूम है कि केंद्र सरकार के निर्गत समय के अनुकूल जो बात सामने उठती थी, उस बिंदुओं पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार से फिल्ड बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है.

लेकिन गांव के कुछ लोग अगर हमारे पास अर्जी देते हैं, तो मैं इस पर जल्द कार्रवाई करूंगा. कोई बात बैठने और करने से बात बनती है. ना की किसी का विरोध करने से बनती है. लोगों से अपील है कि मतदान के दिन मतदान करें. जो परेशानी है, सामने बैठ कर बात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details