बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत के घर बड़ी ट्रेजडी, सड़क हादसे में 8 रिश्तेदारों की मौत - सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदारों की मौत

लखीसराय में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और बिहार के मंत्री नीरज सिंह के रिश्तेदार शामिल हैं. हलसी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Nov 16, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:54 PM IST

लखीसराय: बिहार के बोडर सिकंदरा मोड़ से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाई वे पर एक सड़क हादसे में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू (Neeraj Singh Bablu) के 8 रिश्तेदारों की मौत हो गयी. वाहन चालक की भी इस हादसे में मौत हो गयी है. उनकी कार की गैस से भरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत (8 Died in Road Accident) हुई है.

ये भी पढ़ें- पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस

मृतकों में सुशांत सिंह राजपूत के जीजा व हरियाणा में एडीजी ओमप्रकाश सिंह के बहनोई, भांजा और भांजी शामिल हैं. सभी ओमप्रकाश सिंह की बहन का अंतिम संस्कार कर पटना से घर लौट रहे थे. लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव के समीप हादसा हुआ. हादसे में लालजीत सिंह के समधी बाल्मीकि सिंह और उनके पुत्र की हालत नाजुक है. दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. दो अन्य का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय ले जाया गया है.

देखें वीडियो

बताते चलें कि मृतक अपने संबंधी का दाह-संस्कार कर पटना के गंगा घाट से घर जमुई के खैरा लौट रहे थे. इसी दरमियान यह सड़क हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बनी सिंह अपने बहन गीता देवी का दाह-संस्कार कर पटना के गंगा घाट से सपरिवार लौट रहे थे. रात भर जगे होने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक में सूमो घुस गई.



मृतक परिवार के मुखिया लालजीत सिंह सुशांत सिंह राजपूत तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह के बहनोई एडीजी ओमप्रकाश सिंह के बहनोई थे. दुर्घटना में ओमप्रकाश सिंह के दो भांजे, एक भांजी तथा लालजीत सिंह की एक भांजी के अलावा सोनपे गांव निवासी सूमो विक्टा मालिक प्रीतम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी का निधन सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गया था. परिवार के सभी लोगों के अलावा रिश्तेदार दाह संस्कार में शामिल होने पटना पहुंचे थे. अंतिम संस्कार के पश्चात सभी टाटा सूमो में सवार होकर खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारा गांव लौट रहे थे. तकरीबन सुबह 6:15 बजे लखीसराय जिला अंतर्गत पिपरा गांव के समीप शेखपुरा सिकंदरा एनएच-333 ए पर सिकंदरा की ओर से जा रहे ट्रक से वाहन की सीधी टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें: जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विक्टा के परखच्चे उड़ गए. उसमें चार लोगों के शव सड़क पर बिखर गए. जबकि चालक एवं एक अन्य का शव वाहन में ही फंस गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. दुर्घटना में वाहन पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. नवडीहा निवासी बाल्मीकि सिंह एवं प्रशांत कुमार को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

मृतकों में लालजीत सिंह के अलावा उनके पुत्र अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह (45), रामचंद्र सिंह (35), बेबी सिंह (40), अनिता कुमारी (28) तथा वाहन चालक प्रीतम कुमार (25) शामिल हैं. यहां बता दें कि अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह पटना में ही दवा के कारोबार से जुड़े थे. उनका परिवार पटना में ही रहता था. इस दुर्घटना के बाद लालजीत सिंह के घर कोई भी बालिग पुरुष नहीं बचा. उनके दो छोटे छोटे पोते तथा एक पोती के अलावा दोनों विधवा बहुएं बची हैं.

घायलों के नाम

1. वाल्मीकि सिंह, (55) नवडीहा

2. प्रशांत सिंह, (26) नवडीहा

3. बालमुकंद सिंह (70) चौहानडीह

4. दिलखुश कुमार, चौहानडीह

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details