लखीसराय: बिहार के बोडर सिकंदरा मोड़ से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाई वे पर एक सड़क हादसे में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू (Neeraj Singh Bablu) के 8 रिश्तेदारों की मौत हो गयी. वाहन चालक की भी इस हादसे में मौत हो गयी है. उनकी कार की गैस से भरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत (8 Died in Road Accident) हुई है.
ये भी पढ़ें- पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस
मृतकों में सुशांत सिंह राजपूत के जीजा व हरियाणा में एडीजी ओमप्रकाश सिंह के बहनोई, भांजा और भांजी शामिल हैं. सभी ओमप्रकाश सिंह की बहन का अंतिम संस्कार कर पटना से घर लौट रहे थे. लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव के समीप हादसा हुआ. हादसे में लालजीत सिंह के समधी बाल्मीकि सिंह और उनके पुत्र की हालत नाजुक है. दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. दो अन्य का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय ले जाया गया है.
बताते चलें कि मृतक अपने संबंधी का दाह-संस्कार कर पटना के गंगा घाट से घर जमुई के खैरा लौट रहे थे. इसी दरमियान यह सड़क हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बनी सिंह अपने बहन गीता देवी का दाह-संस्कार कर पटना के गंगा घाट से सपरिवार लौट रहे थे. रात भर जगे होने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक में सूमो घुस गई.
मृतक परिवार के मुखिया लालजीत सिंह सुशांत सिंह राजपूत तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह के बहनोई एडीजी ओमप्रकाश सिंह के बहनोई थे. दुर्घटना में ओमप्रकाश सिंह के दो भांजे, एक भांजी तथा लालजीत सिंह की एक भांजी के अलावा सोनपे गांव निवासी सूमो विक्टा मालिक प्रीतम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी का निधन सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गया था. परिवार के सभी लोगों के अलावा रिश्तेदार दाह संस्कार में शामिल होने पटना पहुंचे थे. अंतिम संस्कार के पश्चात सभी टाटा सूमो में सवार होकर खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारा गांव लौट रहे थे. तकरीबन सुबह 6:15 बजे लखीसराय जिला अंतर्गत पिपरा गांव के समीप शेखपुरा सिकंदरा एनएच-333 ए पर सिकंदरा की ओर से जा रहे ट्रक से वाहन की सीधी टक्कर हो गई.