लखीसराय:कबैया पुलिस (kabaya police) ने जिले के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बाजार समिति शांति इन होटल में छापेमारी (Raid In Shanti In Hotel) करते हुए आपत्तिजनक अवस्था में दो युवक और दो युवतियों के साथ होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
लखीसराय रेलवे स्टेशन के बालिका विद्यापीठ से लेकर जमुई मोड़ तक दर्जनों बड़े होटल हैं. इनमें से कुछ होटल ही निबंधित हैं, जबकि अधिकांश बिना निबंधन के ही संचालित किए जा रहे हैं. कुछ होटलों ने महज कुछ सालों पहले ही निबंधन कराया है. इन होटलों में लगातार मिल रही जिस्मफरोशी की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और शांति इन होटल में छापेमारी की. जिसमें यह सफलता हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें- होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवती और 4 युवक गिरफ्तार