बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime: 5 लाख रुपए की सुपारी देकर प्रॉपर्टी डीलर की कराई हत्या, शूटर समेत पांच अरोपी गिरफ्तार - लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड

बिहार के लखीयराय में प्रोपर्टी डीलर की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरोपियों ने स्वीकार किया कि 5 लाख रुपए की सुपारी देकर शूटर की मदद से प्रोपर्टी डीलर की हत्या कराई है. मृतक पवन कुमार से जमीन बिक्री का विवाद चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 7:01 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड (Property dealer murdered in Lakhisarai) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 घंटे के अंदर एक शूटर और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि 5 लाख रुपए की सुपारी देकर शूटर से प्रोपर्टी डीलर की हत्या कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि जमीन बिक्री के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ेंःLakhisarai Crime: लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर पवन सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

जमीन बिक्री के विवाद में हत्याःलखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर पवन कुमार की हत्या की गई थी. पवन कुमार, पिता जयप्रकाश सिंह, ग्राम अलीनगर थाना सूर्यगढ़ा, जिला लखीसराय के रहने वाले थे. 7 अप्रैल शुक्रवार को जमीन बिक्री के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार पहुंचकर मामले की जांच की. इसी अंनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला गया तो अपराधियों की पहचान हुई.

पुलिस कर रही पूछताछः गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कृष्ण मोहन कुमार, पिता गंगा प्रसाद इंदुपुर बड़हिया, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पिता मोहम्मद असलम खुट्टा डीह, मनोज कुमार पिता सत्येंद्र सिंह अकोनी थाना सिकंदरा जिला जमुई, प्रेम कुमार, पिता उमेश प्रसाद सिंह, भदोष थाना जिला शेखपुरा, सुजीत कुमार पिता, धर्मेंद्र कुमार, शिगारपुर थाना सूर्यगढ़ा के रूप में हुई है. पांचों अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

5 लाख की सुपारी देकर कराई हत्याःएसपी ने बताया कि कृष्ण मोहन कुमार ने पंकज कुमार सिंह पिता स्व. बलराम सिंह और उसके शूटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को 5 लाख की सुपारी दी थी, इसके बाद कृष्ण मोहन कुमार ने शूटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से मिलकर घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान शूटर के अलावा चारो आरोपी शामिल थे. लाइनर का काम मनोज कुमार, प्रेम कुमार तथा सुजीत कुमार कर रहा था. प्रोपर्टी डीलर को गोली मारने के बाद सभी घटनास्थल से फरार हो गए थे. गोली लगने से प्रोपर्टी डीलर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

"7 अप्रैल को सूर्यगढ़ा थानाक्षेत्र में प्रोपर्टी डीलर की हत्या की गई थी. इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक शूटर है. पूछताछ में सामने आया है कि जमीन बिक्री को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें 5 लाख रुपए की सुपारी देकर शूटर से हत्या कराई गई है. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलीप्ता स्वीकार की है."-पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

Last Updated : Apr 8, 2023, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details