बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय व्यवहार न्यायालय में साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 बेंच का गठन - National public court

लखीसराय व्यवहार न्यायालय में साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई. जिसमें सुनवाई के लिए आठ बेंच का गठन किया गया. इस बार लोक अदालत में पांच हजार सुलह प्रकृति के मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Feb 8, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 2:29 PM IST

लखीसरायः जिला व्यवहार न्यायालय में इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई, जिसमें सुनवाई के लिए आठ बेंच का गठन किया गया. लखीसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार लालसा की ओर से आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन आयुक्त सह सचिव रमन कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवासन, सचिव संजय दत्त रुप ने किया. इस बार लोक अदालत में 5 हजार सुलह प्रकृति के मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया.

साल की पहली लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत
लखीसराय जिला के व्यवहार न्यायालय के जज डालसा सचिव रमन कुमार ने बताया कि सुलह प्रकृति के मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पारिवारिक विवाद, जमीन विवाद, चेक बाउंस से जुड़े मामले नगर परिषद, बीएसएनल ट्रेफिक चालान कर से जुड़े आदि मामले शामिल है. यही नहीं लोक अदालत में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सुनवाई भी की गई.

अदालत में 5 हजार सुलह प्रकृति के मामलों के निपटारे का लक्ष्य
लखीसराय जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के मामलों का निष्पादन किया जाता है. इसमें किसी तरह के अधिवक्ताओं का कोई सहयोग नहीं रहता है, बल्कि दोनों पक्षों के लोग आपस में मिलजुल कर मामले का ऑनस्पॉट निष्पादन करते हैं.

Last Updated : Sep 2, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details