लखीसराय:बिहार के लखीसराय में आपराधिक घटनाएं (Crime In Lakhisarai) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार दो लोगों गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज जारी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में महिला चिकित्सक के क्लीनिक में चली गोली, शूटर को लोगों ने दबोचा
बाइक सवार पर अपराधियों ने की फायरिंग: जानकारी के अनुसार पिपरिया थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर मोड़ के समीप बाइक सवारों पर अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली चलते ही बाइक सवार सतर्क हो गए, लेकिन भागते-भागते दोनों के पांव में एक-एक गोली लग गई. दोनों किसी तरह जान बचाकर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां लोगों की मदद से इलाज शुरू किया गया. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
पैर में लगी गोली: घायलों की पहचान गोपाल कुमार, पिता शंकर सिंह जो कि रामचंद्रपुर गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा सोनू कुमार, पिता अशोक सिंह जो कि नंदपुर का बताया जा रहा है. इस संबंध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसीपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्र गांव में कुछ लोगों के द्वारा गोलीबारी की गई है. जिसमें 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हालांकि, दोनों को पैर में गोली लगी है. घायलों से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर गांव में पहले से घात लगाए कुछ लोगों के द्वारा गोलीबारी की गई. जिसमें गोली लगी है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: दूसरी और घायल गोपाल कुमार ने बताया कि कोर्ट में लंबित केस को उठाने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. नहीं बात मानने के बाद गांव के ही अपराधियों के द्वारा जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई. किसी तरह जान बचाने के बाद पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे साथी सोनू कुमार के भी पैर में गोली लगी है. दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-गया प्रशासन ने की कार्रवाई तो बौखलाए बालू माफिया, मुखबिर बताकर घर में की हवाई फायरिंग और मारपीट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP