लखीसरायःबिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना के अतंगर्त नक्सली क्षेत्र के मलिया गांव में बालू उठाव के दौरान रंगदारी नहीं देने पर भय फैलाने के लिए कुछ दबंगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक बालू लोड कर रहे वाहन के चालक को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ेंःCrime News: लखीसराय के टाॅप टेन सक्रिय कुख्यात अपराधी पंकज कुमार गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
बदमाशों ने 25 लाख लूटे: इस संबध मे बालू टेंडर उपभोक्ता सकलदेव बिन्द ने बताया कि उनके मजदूरों को वाहनों पर बालू नहीं लोड करना दिया जा रहा था. इसके लिए रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसके पूर्व भी ऐसी घटना घटित हुई है, जिसमें रंगदारी मांगने वाला बिक्की जेल चा चुका है. हवाई फायरिंग के दौरान मुख्य रूप से दिनेश यादव, चिन्टु यादव, साधु यादव और बिक्की यादव ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की. सकलदेव बिन्दं के मुताबिक चालान कांउटर कार्यालय से 25 लाख की लूट भी की गई है. जिसमें बदमाश लेपटाॅप और केश लूट कर भागे हैं.
मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार : घटना के बाद मौके पर पहुंची चानन पुलिस ने हालात का जायजा लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबध में चानन थानाध्यक्ष रूबी कांत कश्यप ने बताया कि बालू के टेंडर की आखिरी तारीख होने के कारण और अपना वर्चस्व बनाने को लेकर ये गोलीबारी की गई है. इस घटना में पम्पलाईन चालक विनोद यादव जो हलसी का रहने वाला है, उसको बंदुक की नोक से पिटाई की गई. जिसमें उसकी दो उंगली और पेर जख्मी हो गया है.
"इसके पूर्व भी मलिया निवासी विदेशी यादव के पुत्र विक्की यादव के द्वारा रा रंगदारी और वाहनों से अवैध वसूली को लेकर गोलीबारी की गई है. इसमें बिक्की यादव के भाई चिंटू यादव की गिरफ्तारी हुई है. मौके पर गश्ती दल काम कर रही है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है"- रूबी कांत कश्यप, थानाध्यक्ष