बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच गोलीबारी, दो जख्मी - Fight Between Brothers In Lakhisarai

लखीसराय में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर फायरिंग (Firing In Lakhisarai) हुई. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लखीसराय में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग
लखीसराय में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

By

Published : Nov 2, 2022, 5:22 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में दो भाईयों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जमीन विवाद (Land Dispute In Lakhisarai) को लेकर दोनों भाई एकदूसरे से उलझ (Fight Between Brothers In Lakhisarai) गए. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अबगिल रामपुर पंचायत के नंदपुर गांव की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:मुंगेर में जमकर हुई फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, एसपी ने दिए जांच के निर्देश

मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी:जानकारी के अनुसार नंदपुर गांव में दो भाईयों के बीच खेत जोतने और जमीन के हिस्से को लेकर विवाद हो गया. राम गोपाल कुमार और रामअर्पण कुमार पिता स्वर्गीय वकील सिंह का उनके पटीदार फुचो सिंह से नोकझोक हो गयी. फुचो सिंह के साथ उसका भाई चीकू सिंह भी मारपीट में शामिल हो गया. मारपीट में रामगोपाल का सिर फूट गया तो दूसरा भाई रामअर्पण कुमार के गर्दन से गोली टच करते हुए निकल गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों ने की मामले की शिकायत: मारपीट में घायल हुए लोगों ने मामले की शिकायत थाने में की है. दूसरे पक्ष ने भी जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की है. लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद आलम ने बताया कि नंदपुर गांव में थोड़ी सी जमीन विवाद को लेकर अपने ही भाईयों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details