लखीसराय:बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव( Bihar Panchayat Chunav 2021 ) के दसवें चरण के लिए कल चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. वहीं 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग (Voting for Panchayat Election) होनी है. इसी कड़ी में सूर्यगढ़ा प्रखंड के सैदपुरा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी आलोक कुमार पर जानलेवा हमले की खबर मिली है, बताया गया कि अपराधियों ने (Firing on Mukhiya Candidate) मुखिया प्रत्याशी पर फायरिंग की है. घटना के दौरान बाल-बाल बचे मुखिया प्रत्याशी आलोक कुमार.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
दरअसल, दसवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव पिपरिया में होगी, जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, तो दूसरी तरफ चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव प्रचार किया है. जिले में पंचायत चुनाव का कल प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है. इसी कड़ी में सैदपूरा पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है, इस गोलीबारी में सैदपुरा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार आलोक कुमार पर रात में जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें मुखिया प्रत्याशी आलोक कुमार बाल-बाल बच गए. वहीं उन्हें चितरंजन रोड स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर तो है लेकिन सदमे से अबतक इनको होश नहीं आया है.
वहीं मुखिया प्रत्याशी के परिजन शंभू कुमार ने बताया कि रात 10 बजे चुनाव प्रचार कर अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी दरमियान पहले से घात लगाए अपराधियों ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि गोली की आवाज नजदीक से सुनने के बाद प्रत्याशी को लगा की उन्हें कोई गोली मार दिया है और मौके पर ही गिर पड़े. इस बात की जानकारी घर वालों को दी गई. आनन-फानन में घर वालों ने मुखिया प्रत्याशी को बेहोशी की हालत में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है.