लखीसराय: यहां किउल नदी किनारे बसे खगौर गांव स्थित गरीब परिवार की झोपड़पट्टियों में भीषण आग लग गयी. आग की लपटों में झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. आग की लपटें इतनी भयानक थी देखते ही देखते आस-पास के कई घर आग में स्वाहा हो गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी
लखीसयराय: झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग, नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड - fire brigade
लखीसराय प्रखंड के खगौर गांव स्थित झोपड़पट्टियों में भीषण आग लग गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. घटना के दो घंटे बाद लखीसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गरीब परिवारों का सब कुछ आग में स्वाहा हो चुका था.
नहीं पहुंच सके अग्निशमन विभाग के अधिकारी
माना जा रहा है कि लॉक डाउन के कारण ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंच सके. स्थानीय लोगों के जरिए आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन आग ने विकराल रुप ले लिया और इस कारण ग्रामीणों का प्रयास भी सफल नहीं हो सका.
घटना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना के दो घंटे बाद लखीसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब भी आग बुझाने की दिशा में कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी. तब तक गरीब परिवारों का सब कुछ आग में स्वाहा हो चुका था.