बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: DTO ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, 35 गाड़ियों से वसूले गए 82 हजार - Lakhisarai

वाहन जांच को लेकर लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे. तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Jan 27, 2020, 11:02 PM IST

लखीसराय:जिले के थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. ये वाहन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर की ओर से किया गया. इस दौरान 35 वाहनों से करीब 82 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. इस वाहन जांच के दौरान खासकर बाइक ड्राइवर के हेलमेट और गाड़ी के आवश्यक कागजात के साथ डिक्की की भी जांच की गई.

इस संबंध में एमवीआई इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 33 दुपहिया वाहन और 2 चार पहिया वाहनों की जांच की गई. जिसमें इन वाहन चालकों के पास गाड़ी के इंश्योरेंस के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात नहीं पाए गए. इसी कारण से इनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी वाहन जांच जारी रहेगा. इसलिए लोगों को अपने साथ जरूरी कागजात रखने चाहिए. वहीं, बाइक चलाते समय हेलमेट और जूते जरूर पहनें.

पेश है रिपोर्ट

लागातार जारी रहेगा चेकिंग
वाहन जांच को लेकर लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर ने कहा कि जब तक यहां के वाहन चालक नहीं सुधरेंगे. तब तक लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी. सघन वाहन जांच के दौरान 35 वाहनों से 82 हजार रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गई है. वहीं, 2 दिनों के वाहन जांच में कुल एक लाख से अधिक रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details