लखीसराय:जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव में आपसी विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना लखीसराय थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आपसी विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव में नाले के पानी को बहाने को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसकी सूचना लखीसराय थाने को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की और घायलों को लखीसराय सदर में भर्ती करवाया, जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है.