लखीसराय: लंबे समय से फरार चलने की लिस्ट में लखीसराय पुलिस ने निशांत कुमार को 50 हजार का इनामी घोषित किया है. लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने इसकी जानकारी दी है.
50 हजार का इनाम
बताया जा रहा है कि बिहार के संकल्प संख्या 3 विविध 607/2001 गृह आरक्षी 9222/पटना के आलोक में सुनिश्चित करने के लिए सभी अपराधियों की फरारी लिस्ट जारी की गयी है. जिसमें बड़हिया थाना के जैतपुर गांव के निवासी निशांत कुमार उर्फ कारेलाल पेसर स्व. रामनरेश सिंह का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-पटना: क्लोन चेक से 11.73 करोड़ निकालने की कोशिश, बैंक मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
लंबे समय से है फरार
निशांत कुमार का नाम लंबी फरारी की लिस्ट में है. जिस पर लखीसराय पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. इस सबंध में लखीसराय पुलिस अधिक्षक ने प्रेस रिलीज कर बताया कि पिछले कई सालों से निशांत कुमार फरार चल रहा था. विभाग के आदेश पर इसे फरारी घोषित किया गया है. जिस पर कुल पचास हजार की राशि इनाम के तौर पर रखा गया है. इस पर कुल 9 कांडों में संलिप्तता है.