बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शरीफ से 50 हजार का इनामी नक्सली सुभग साव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश - जमालपुर एसटीएफ टीम

जमालपुर एसटीएफ टीम (Jamalpur STF Team) ने बिहार शरीफ से नामी नक्सली सुभग साव को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे अपने साथ लखीसराय लेकर आई है, जहां लगातार पुछताछ की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार शरीफ से नक्सली गिरफ्तार
बिहार शरीफ से नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2022, 10:15 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में पिछले कई कांडो में वंछित 50 हजारइनामी नक्सली सुभग साव (Reward carrying Naxalite Subhag Shaw) को बिहार शरीफ से जमालपुर के एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे अपने साथ लखीसराय लेकर आई है, जहां लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को इस इनामी नक्सली की लंबे समय से तलाश थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया है.

पढ़ें-लखीसराय में वांटेड नक्सली उपेंद्र बिंद गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सलियों को पहुंचाता था राशन

चर्चित नक्सली बिहार शरीफ से गिरफ्तार:जिले के नामी चर्चित और पचास हजार के इनामी नक्सली सुभग साव को जमालपुर के एसटीएफ ने बिहार शरीफ के तिउरि थाना के अंतर्गत गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुभग साव नक्सली के हर गतिविधि के अलावे अन्य कांडों में भी शमिल है. यही नहीं साव अतंर जिला में भी कई कांड में शामिल है. पुलिस लंबे समय से उसकी खोज कर रही थी.


कई मामलों में पुलिस को थी तलाश: इस संबध में लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल (Lakhisarai Naxal SP Abhiyan Moti Lal) ने प्रेस रिलीज कर बताया कि सुभग साव पिछले कई कांडो में शामिल था. वह कई सालों से पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था. वह कई जगहों पर अपना नाम बदल कर रह रहा था. सूचना के आधार पर जमालपुर के एसटीएफ और बिहार शरीफ जिला पुलिस बल ने गिरफ्तारी की है. और जानकारी यह भी है कि सुभग साव कई कांड में शामिल था. बाहरी जिला में भी इसके उपर मामले दर्ज है. लखीसराय के कजरा और चानन केंश में जिसमें पुलिस मुठभेड़, ट्रेन कांड सहित अन्य मामले शमिल है.

पढ़ें-गया से PLFI का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जयराम यादव 6 सालों से था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details