लखीसराय: जिले के कवैया थाना क्षेत्र के जय नगर काली पहाड़ी पर दबंगों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, दूसरी ओर किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
दबंगों ने किसान मथुरा यादव को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामला उस समय का है, जब किसान मथुरा यादव अपने खेतों पर पहुंचे. यहां उनके खेतों पर आरोपित संजय जाधव, उधो यादव सहित अन्य लोग जमीन पर कब्जा करने की नियत से जानवरों को बांध रखा था. तभी मथुरा यादव ने अपने जमीन से जानवरों को हटाने की बात की. आक्रोशित होकर संजय यादव ने लाठी डंडों से मथुरा यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी.