बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - female patient died

घटनास्थल पर तनाव का माहौल कायम है. परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर से किडनी निकाला गया है. वह चिकित्सकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

परिजन

By

Published : Jul 28, 2019, 10:31 PM IST

लखीसराय:जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के बाहर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने लखीसराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

मुख्य सड़क जाम की खबर सुनते ही लखीसराय टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने लोगों पर लाठीचार्ज भी किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय संस्थान भेज दिया.

परिजनों का बयान

क्या था मामला?
परिजनों ने निजी क्लीनिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मरीज को डॉ. दिलीप कुमार के क्लीनिक में भर्ती कराया. सुबह से लेकर देर शाम तक वह इलाज करते रहे. जब देर रात तक भी परिजनों को मरीज से मिलने नहीं दिया गया तो परिजनों ने हंगामा किया. बाद में पता चला कि मरीज की मौत हो गई.

किडनी निकालने का लगाया आरोप
हालांकि, घटनास्थल पर तनाव का माहौल कायम है. परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर से किडनी निकाला गया है. वह चिकित्सकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details