बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मरीज की मौत पर परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - Lakhisarai Subdivision Hospital

जिले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराने को लाए गए मरीज को बिना जांच के मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 4, 2021, 6:18 PM IST

लखीसराय:जिले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. गंभीर हालत में इलाजे के लिए लाए गएमरीज को बिना हाथ लगाए और जांच किए उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज ने दम तोड़ दिया. जबकि अस्पाताल परिसर में लाए जाने तक मरीज की सांस चल रही थी. मृतक की पहचान पचना रोड निवासी महेंद्र प्रसाद साहू के रूप में हुई .

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों और इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिए.

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों के द्वारा शिकायत मिली थी कि मरीजों की देखभाल चिकित्सकों के द्वारा नहीं की जा रही है. सूचना के आलोक में अस्पताल का निरीक्षण किया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि गंभीर मरीजों को डॉक्टर्स बिना पर्ची के ही देखें. ताकि मरीजों की जान बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details