लखीसराय: बिहार के लखीसराय में फर्जी लूट (fake loot in lakhisarai) का मामला सामने आया है. एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने 3 लाख 20 हजार 159 रुपये लूट का मामला दर्ज कराया था. घटना जिले के कबैया थाना के लाल पहाड़ी स्थित पानी टंकी के पास की बताई गई है. इसके बाद पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरू की, तो परत दर परत पूरा मामला खुलता चला गया और लूट फर्जी निकली. गिरफ्तार आरोपी के पास से नकद और एक बाइक बरामद किया गया है. बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने फाइनेंस कंपनी का पैसा किया बरामदः इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा राजीव कुमार, कबैया एसआई कुमार संजीव, तकनीकी शाखा के शशि भूषण सिंह, गौतम कुमार, सिपाही विभूति कुमार ने अनुसंधान के क्रम में अविनाश कुमार, पिता राजकुमार साकिन बड़ी मोहली, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूटे गए ₹320159 रुपये भी बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले के खुलासे की जानकारी दी.
बाइक की किस्त जमा करने के लिए रची लूट की साजिशः एसपी लखीसराय ने एएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर लूट का मामला दर्ज कराने वाले रवि कुमार से पहले पूछताछ शुरू की. इसमें रवि कुमार अपना बयान बार-बार बदल रहा था. संदेह के आधार पर तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना से अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में अलग की खुलासा किया. अविनाश ने बताया कि रवि कुमार को बुलेट मोटरसाइकिल का शौक था. उसने स्टॉलमेंट पर बुलेट खरीद लिया था, लेकिन उसकी किस्त नहीं जमा कर पा रहा था.
पैसे के बंटवारा से पहले ही मामले का हुआ खुलासाःअविनाश ने बताया कि बाइक की किस्त जमा करने के लिए रवि को एक तरकीब सूझी. रवि कुमार ने फर्जी लूट की साजिश रची. प्लानिंग के हिसाब से अविनाश को सारा पैसा अपने पास रखना था. इसके बाद रवि कुमार उसमें बंटवारा करता. इस पहले ही रवि कुमार पर पुलिस को शक हो गया और रवि अपना फोन बंद कर लापता हो गया. इस तरह फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश हुआ. इसमें लूटे गए पैसे में से 256700 नकद बरामद कर लिया गया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.
"लूट का मामला दर्ज कराने वाले रवि कुमार से पहले पूछताछ शुरू की. इसमें रवि कुमार अपना बयान बार-बार बदल रहा था. संदेह के आधार पर तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना से अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया. अविनाश ने बताया कि रवि कुमार को बुलेट मोटरसाइकिल का शौक था. उसने स्टॉलमेंट पर बुलेट खरीद लिया था, लेकिन उसकी किस्त नहीं जमा कर पा रहा था. बाइक की किस्त जमा करने के लिए रवि ने फर्जी लूट की साजिश रची" - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय