बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की छापेमारी से माफियाओं में हड़कंप, 5 लाख की शराब बरामद - Action against liquor mafia

बालिका विद्यापीठ के पास से एक घर से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जैतपुर गांव के खेत में तार के पेड़ के नीचे जमीन में दबाया गया 45 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, बालिका विद्यापीठ चौक के पास स्थित एक घर से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.

liquor recovered
शराब बरामद

By

Published : Mar 1, 2021, 10:40 PM IST

लखीसराय:जिले के उत्पाद विभाग अधीक्षक कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को नगर थाना अंतर्गत बालिका विद्यापीठ चौक, बडहिया थाना अंतर्गत जैतपुर गांव और लखीसराय नगर थाना अंतर्गत विक्रम गांव में छापा मारा गया. इस दौरान करीब 5 लाख रुपए की शराब मिली. उत्पाद विभाग की छापेमारी के चलते जिले के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: 2 साल से फरार 3 वारंटी गिरफ्तार

जमीन में दबाया गया शराब बरामद
इस दौरान बालिका विद्यापीठ के पास से एक घर से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जैतपुर गांव के खेत में तार के पेड़ के नीचे जमीन में दबाया गया 45 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, बालिका विद्यापीठ चौक के पास स्थित एक घर से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.

बरामद किए गए कुल शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख से अधिक है. लखीसराय नगर थाना अंतर्गत गोसाई टोला से भी राम सरोवर साहू को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग के अधीक्षण कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की सभी टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शराब माफियाओं के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details