लखीसराय:उत्पाद विभाग ने तेतरहत गांव के समीप भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कार भी बरामद किया है. वही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
लखीसराय:उत्पाद विभाग ने तेतरहत गांव के समीप भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कार भी बरामद किया है. वही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, बंगाल से अपाची कार से अवैध शराब तस्करी लाया जा रहा था. सूचना पर लखीसराय उत्पाद विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए तेतरहत थाना से एक किमी दूर पुल के पास अपाची कार को रोक लिया. चेकिंग के दौरान कार से 505 देशी शराब बरामद किया गया. इसके अलावा विदेशी शराब की 28 बोतल 750ml भी बरामद किया गया. साथ ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए शराब तस्कर पंकज कुमार झा और सोहन सिंह बेगूसराय के रहने वाले है.
तेतरहत पुल के समीप छापेमारी
इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग के एसआई अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तेतरहत पुल के समीप वाहन की छापेमारी की. कार से 505 बोतल और लगभग 28 बोतल 750ml का बोतल बरामद किया गया.