बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में 58 नशेड़ी गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई - Liquor In Lakhisarai

Liquor In Lakhisarai: लखीसराय में शराब का सेवन करने वाले 58 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद विभाग ने एनएच 33 पर अभियान चलाते इन सभी को गिरफ्तार किया आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 10:26 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 58 लोगों को शराब के सेवन करने के लिए गिरफ्तार किया है. हर दिन की तरह वाहन चेकिंग करने के दौरान जमुई और लखीसराय के बोर्डर नोनगढ़ गांव के पास एनएच 33 पर अभियान चलाया गया, यह अभियान दोपहर से देर शाम तक चला है. सभी वाहन की जांचा की गई. झांरखड़ से आ रही वाहन को चेक किया गया तो अधिकतर लोग शराब का सेवन कर झांरखड से लखीसराय आ रहे थे. यह अभियान चलते चलाते हुए 58 लोगों को हिरासत में लिया गया.

हिरासत में लिए गए 58 लोग: इस संबध में उत्पाद विभाग अवर निरीक्षण गुड्डू कुमार ने बताया कि"हर दिन की तरह बिहार में शराब बंदी के बाद विभिन्न जगहों पर शराब की सूचना और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. आज उसी अभियान के अनुसार उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने नोनगढ़ एनएच 33 जमुई और लखीसराय मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दोपहर से देर शाम तक अभियान चला, जिसमें कुल 58 लोग हिरासत में लिए गए हैं."

झांरखड से लौट रहे थे लोग: हिरासत में लिए गए लोगों में कई अंतर जिला समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, जमुई, लखीसराय, दरभंगा, चम्पारण, सीतामढ़ी, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित अन्य जगहों के हैं. ये लोग झांरखड किसी निजी या कार्य से गये होगें. इसमें ज्यादातर शराब पीकर यात्रा कर रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान इन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेशी की जाएगी. कोर्ट के निर्देश पर इन्हें छोड़ा भी जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details