लखीसरायः जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी कर शराब बरामद की जा रही है. नव वर्ष के मद्देनजर शराब की मांग बढ़ गई है. सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त है. बुधवार को पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के नगर थाना क्षेत्र के चरोखर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब नष्ट किया. साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त समाग्री को भी नष्ट किया.
उत्पाद विभाग और पुलिस ने मारा छापा, 300 लीटर शराब के साथ कई भट्ठियों को किया नष्ट - Excise department raid
नगर थाना क्षेत्र के चरोखर गांव में उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 300 लीटर महुआ की मीठी शराब और 15 टीना शराब नष्ट किया. साथ ही कई शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया.
उत्पाद विभाग और पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी
300 लीटर मीठी शराब के साथ कई भट्ठिया नष्ट की गईं
जिले के नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी और उत्पाद विभाग के आला अधिकारियों ने चरोखर गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली. छापेमारी में उत्पाद विभाग ने 300 लीटर महुआ की मीठी शराब और 15 टीना शराब नष्ट किया. वहीं पुलिस ने 2 शराब बनाने में प्रयुक्त पाइप भी बरामद किया है. साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाली कई भट्ठियों को भी नष्ट किया.