लखीसराय: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 634 बूथों पर जाने वाले सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान कमर्चारियों को ईवीएम की तकनीकी जानकारी दी गई. इसमें मतदान बूथों पर जाने वाले चयनित पीठासीन पदाधिकारी व पी थ्री कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई.
मतदान कर्मचारियों को दिया गया ईवीएम प्रशिक्षण, कई बूथों पर सिर्फ महिला कर्मचारी रहेंगी तैनात - लोकसभा चुनाव
इस बार के मतदान में एक दर्जन ऐसे बूथ बनाये जा रहे हैं जहां केवल महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी.
इस बार के मतदान में एक दर्जन ऐसे बूथ बनाये जा रहे हैं जहां केवल महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी. आदर्श बूथों पर वोटरों के लिए सभी तरह की सुविधाएं होंगी. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 2 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाना है. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार मतदान केंद्रों पर महिला पीठासीन पदाधिकारी के आलावा पी1 प्रथम श्रेणी, पी 2 द्वितीय श्रेणी और पी 3 तृतीय श्रेणी के रूप में कार्यरत मतदान कर्मी तैनात होंगी.
ईवीएम की तकनीकी जानकारी दी गई
प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन पी थ्री महिला कर्मचारियों और पीठासीन पदाधिकारी को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर द्वारा महिला पीठासीन पदाधिकारी को पीठासीन की डायरी भरने की भी जानकारी दी गई. ईवीएम के हर पहलुओं पर तकनीकी जानकारी को विस्तार से बताया गया. जानकारी दी गई कि ईवीएम का कंट्रोल यूनिट क्लियर होने के बाद बैलट यूनिट का बटन दबाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी होती है. इसके बाद फिर से कंट्रोल को मतदान के लिए तैयार किया जाता है.