लखीसराय:जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर इंद्र दमनेश्वर मंदिर के पास चरकी पोखर के आसपास के इलाके को अब अतिक्रमण मुक्त (Encroachment removed from land and Pond of ashok dham) कर दिया गया है. जिला प्रशासन की मदद से अशोक धाम स्थित अब इस पोखर का शिवगंगा के रूप में जीर्णोद्धार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःलखीसराय DM ने अशोक धाम मंदिर में झुकाया सिर, जिला वासियों से किया कोरोना नियम पालन करने की अपील
बता दें कि अशोक धाम को ही स्थानीय लोग इंद्र दमनेश्वर मंदिर भी कहते हैं. इसी मंदिर के निकट चरकी पोखर के जीर्णोद्धार को लेकर जिला प्रशासन ने पहल की है. मंदिर ट्रस्ट के हस्तक्षेप के बाद उक्त जमीन को मुक्त किया गया है. अतिक्रमण मुक्त करने में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
नगर थाना की पुलिस और जिला प्रशासन के अंचल अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे. मिली जानकारी के मुताबिक यह जमीन करीब 2 बीघे से अधिक है. इसे जेसीबी के जरिए पोखर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.