बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अमरातरी, साथी लेने आए थे, जख्म लेकर लौटे नक्सली

बिहार के लखीसराय जिले के अमरातरी गांव में मंगलवार रात को सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दो नक्सलियों के जख्मी होने की खबर है. मौके से एक राइफल बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Sep 1, 2021, 2:15 PM IST

Encounter between security forces and Naxalites
नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़

लखीसराय: पहाड़ और घने जंगल से घिरा अमरातरी गांव मंगलवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. यहां नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ (Encounter with Naxalites) हुई. एक तरफ बांस के झुरमुट में छिपे नक्सली थे तो दूसरी ओर एसएसबी (SSB), एसटीएफ (STF) और कोबरा बटालियन के जवान. चंद मिनट तक दोनों तरफ से जमकर गोली चली. नक्सलियों को जब लगा कि उनका सामना जवानों की बड़ी टुकड़ी से हुआ है तो उनके हौसले पश्त हो गए. दो नक्सलियों को गोली लगी तो सभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए.

यह भी पढ़ें-जमुई पिता-पुत्र हत्याकांड: पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

घटना बिहार के लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली मंगलवार की रात बंगाली बांध के पास स्थित अमरातरी में कुछ युवकों को साथ ले जाने के लिए आए थे. इन युवकों को नक्सली अपने गिरोह में शामिल करना चाहते थे. करीब दो दर्जन नक्सली एक जगह जमा थे. इसी दौरान सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चलाकर उसी रास्ते अपने कैंप कजरा लौट रहे थे. अंधेरे में जवान नक्सलियों की थाह लेते हुए बढ़ रहे थे तभी एक जगह कुछ लोगों को टॉर्च का इस्तेमाल करते देखा.

देखें वीडियो

जवान रोशनी की ओर बढ़े. वे जैसे ही करीब आए नक्सलियों को इसका पता चल गया. इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. गोलीबारी में दो नक्सलियों के पैर में गोली लगने की सूचना है. सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए. इसके बाद घटनास्थल पर तलाशी के दौरान जवानों को नक्सलियों की राइफल मिली. भागने के दौरान नक्सलियों के चप्पल और कपड़े मौके पर ही छूट गए. बुधवार दिन में भी इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा.

यह भी पढ़ें-VIDEO: चोरी कर भैंस बेचना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर की जमकर धुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details