बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: डीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी 2 दिनों से लापता - लखीसराय समाचार

जिले में डीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अनिल कुमार पिछले 48 घंटों से लापता हैं. परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटे.

employee working in dM office missing for two days
दो दिनों से कर्मचारी गायब

By

Published : Aug 19, 2020, 2:49 PM IST

लखीसराय: जिले के नगर थाना अंतर्गत केएस काॅलेज के समीप कार्यानंद निवासी अनिल कुमार पिता गीता प्रसाद सोमवार से ही लापता है. इसकी रिपोर्ट परिजनों ने नगर थाना में दे दी है. अनिल कुमार की पत्नी अनिता देवी देवी ने बताया कि वह सोमवार को अपने घर से ऑफिस डीएम कार्यालय निकले थे. वहीं तब से वह घर वापस नहीं आए हैं.

48 घंटे से कर्मचारी गायब
अनिल कुमार की पुत्री छोटी कुमारी का कहना है कि पापा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. वहीं थोड़ा आराम मिलने के बाद वे सोमवार की सुबह अपने ऑफिस गए थे. लेकिन इससे पहले फिटनेस चेक कराने के लिए सदर अस्पताल गए हुए थे.

बड़े भाई से हुई बात
अनिल ने सदर अस्पताल में पुर्जा भी कटाया लेकिन जांच नहीं हो पाई. वहीं फिटनेस नहीं बनने पर बड़े भाई से बात हुयी थी, लेकिन भाई राजा ने अनिल को अस्पताल से ऑफिस के लिए जाने के लिए कहा. इसके बाद अनिल की दोबारा किसी से बात नहीं हुई और मोबाइल बंद बताने लगे. इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि अंतिम मोबाइल लोकेशन पचना रोड का मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details