बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 साल बाद रानी सती मंदिर में हुआ चुनाव, विनोद छापरिया बने अध्यक्ष - लखीसराय खबर

लखीसराय के रानी सती मंदिर में सोमवार को चार साल बाद चुनाव हुआ. इसमें मंदिर के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव का चुनाव हुआ. विनोद छापरिया अध्यक्ष, जयप्रकाश कानोड़िया कोषाध्यक्ष और मनोज कांवरिया सचिव चुने गए.

rani sati temple
रानी सती मंदिर

By

Published : Jan 4, 2021, 7:54 PM IST

लखीसराय: जिले के रानी सती मंदिर में सोमवार को चार साल बाद चुनाव हुआ. इसमें मंदिर के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव का चुनाव हुआ. विनोद छापरिया अध्यक्ष, जयप्रकाश कानोड़िया कोषाध्यक्ष और मनोज कांवरिया सचिव चुने गए.

चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर में हर पद पर विवाद रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन के आदेश और देखरेख में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर परिसर में ही अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव कराया गया. नगर थाना के एसआई नरेंद्र कुमार इस दौरान मौजूद रहे.

देखें रिपोर्ट

अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने किया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें शंकर लाल डोलिया, अशोक राजगड़िया और विनोद छापरिया शामिल हैं. सचिव पद पर रामगोपाल डोलिया, मनोज कांवरिया और जयदीप चौधरी ने अपना नामकरण किया. वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश डोलिया, जयप्रकाश डोलिया और जयप्रकाश कनोड़िया खड़े हुए.

अध्यक्ष पद के लिए शंकरलाल डोलिया को 11, अशोक राजगड़िया को 45 और विनोद छापरिया को 76 मत मिले. सचिव पद के लिए रामगोपाल डोलिया को 45, मनोज कांवरिया को 53 और जयदीप चौधरी को 34 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश डोलिया को 24 और जयप्रकाश कानोड़िया को 108 मत मिले.

"रानी सती मंदिर प्रबंध समिति की ओर से लगातार चुनाव को लेकर मांग की जा रही थी. पिछले 4 साल साल से चुनाव नहीं हुआ था. इस चुनाव की वैधता 2023 तक होगी."- मनोज दारू, चुनाव मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details