लखीसराय: साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने आखिरी दम तक अपना वादा निभाया और जब एक ने दुनिया को अलविदा कहा तो दूसरे ने भी अपने प्राण त्याग दिए. पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी जिसे नम आंखों से पूरे गांव के लोगों ने विदा किया.
बुजुर्ग दंपत्ति ने साथ में दुनिया को कहा अलविदा: लखीसराय के संतर मोहल्ला निवासी शोखी पंडित (70 वर्ष) और उनकी पत्नी विमला देवी (67 वर्ष) ने एक साथ जीवन की कई मुश्किलों का सामना किया और अंत समय में भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. पति पत्नी के अटूट रिश्ते के इस अनोखी घटना पर लोगों ने कहा कि मौत के बाद भी जीवनसाथी का साथ बना रहा.
पति की मौत के बाद पत्नी की भी मौत: मृतक दंपत्ति के नाती राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से हमारे नाना शोखी पंडित बीमार चल रहे थे. उनके सिर में काफी दर्द रहता था. पटना से इलाज चल रहा था. इसके अलावे कई जगहों पर नाना का इलाज कराया लेकिन तबीयत ठीक नहीं हो पायी. हमारी नानी भी दूसरे कमरे में थी. इनको जैसे ही सूचना मिली नाना के पास पहुंची और कुछ ही क्षणों में उनकी भी मौत हो गई है.
"कुछ दिन बाद डॉक्टरों ने भी नाना जी को घर पर आराम करने की सलाह दी. कुछ दिन सही रहे अचानक सुबह तबीयत खराब होने लगी. स्थानीय चिकित्सक को बुलाया जांच के बाद चिकित्सकों ने कहा कि कुछ ही घंटे के मेहमान हैं."- मृतक के परिजन