बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में शराब मामले में 8 लोग गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद सभी भेजे गए जेल - ETV Bharat Bihar News

लखीसराय में शराब मामले में आठ लोग गिरफ्तार (Eight People Arrested In Liquor Case) हुए हैं. पुलिस ने सभी को शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में शराब मामले में आठ गिरफ्तार
लखीसराय में शराब मामले में आठ गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2022, 7:05 PM IST

लखीसराय:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप से लागू है. पुलिस भी इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार अभियान चला रही है. वहीं शराब का अवैध कारोबार करने वाले और पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लखीसराय में भी पुलिस लगातार छापेमारी अभियान (Liquor Case In Lakhisarai) चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शराब बेचने और पीने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 2 दलाल गिरफ्तार, पटना कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप

जिले के नगर थाना और कबैया थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आठ लोगों को शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों में चौधरी बिंद, रामबालक महतो, कुंदन केवट, अजय केवट, अजीत कुमार, उपेंद्र चौधरी, सत्येन्द्र कुमार और एक महिला कुंती देवी शामिल है. सभी जोकमैला और जानकीडीह के रहने वाले हैं.

लखीसराय में शराब मामले में आठ गिरफ्तार

बता दें कि पिछले चार साल से बिहार में शराबबंदी लागू है और सरकार ने कई नियम भी बनाये हैं, जिसको लेकर छापेमारी और शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट किया गया है. इस संबंध में लखीसराय के सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस के जवान सभी को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के लिए अस्पताल लाए हैं. सभी की जांच की गई है.

लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार से इस संबंध में फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शराब को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ गाइडलाइन आता रहता है. उसी का पालन करते ही आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब सभी शराब भट्टी पर काम कर रहे थे और लोग शराब भी पी रहे थे.

ये भी पढ़ें-खगड़िया में नशे में चौकीदार से भिड़ गया शराबी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details