बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर - बिहार न्यूज

गांव में मौजूद बाराती और सराती को एक तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए निकल गई. ट्रक ने बिजली पोल में भी जोरदार टक्कर मारी

fggg

By

Published : Jul 11, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 7:59 AM IST

लखीसराय: जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव में एक ट्रक ने दर्जनों लोगों को रौंदते हुए 11KV के बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टक्कर लगने से बिजली के तीन खंभे भी धाराशायी हो गए.

शादी समारोह में आए थे लोग

जानकारी के मुताबिक हलसी थाना क्षेत्र के हलसी ब्लॉक के पास दुखी मांझी के यहां शादी थी. जहां मौजूद कई बाराती और सराती को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदते हुए निकल गई. टर्क ने बिजली पोल में भी जोरदार टक्कर मारी.

मौत के बाद फैली अफरा तफरी

चालक मौके से फरार

घटना में 7 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 5 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय सिकंदरा पथ को जाम कर दिया. घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

Last Updated : Jul 11, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details