बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा, पांच तस्कर गिरफ्तार - SP Pankaj Kumar

लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा (Duplicate Liquor Factory Exposed In Lakhisarai) हुआ है. इस दौरान पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. ये लोग फैक्ट्री में बने शराब को ब्रांडेड शराब के रैपर और बोतल में भरकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में डुप्लीकेट शराब फैक्ट्री का खुलासा
लखीसराय में डुप्लीकेट शराब फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Oct 11, 2022, 6:32 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय के पिपरिया थाना के मुडवरिया गांव में एक शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्रभेदन हुआ है. यहां डुप्लीकेट विदेशी शराब का निर्माण किया जाता था. इस दौरान पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार (Five Liquor Smugglers Arrested In Lakhisarai) किया गया. जिसमें दो महिला भी शामिल हैं. एसपी पंकज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात सोमवार को करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली कि झांरखड से शराब की बड़े खेप मननपुर रेलवे स्टेशन पर आएगी. जिसके बाद एक टीम ने छापा मारकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके निशानदेही पर फैक्ट्री का खुलासा किया गया.

यह भी पढ़ें:पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी

पिपरिया के मुडवरिया गांव में था फैक्ट्री:अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री पिपरिया के मुडवरिया गांव में चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सबिना खातुन पति मो. रसीद अंसारी, मुनेश खातुन पति ईशाक शेख के अलावा मो. आफताब पेसर, मो. अफजल साकिन सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब आरोपियों के पास से करीब 17 लीटर विदेशी शराब और 154 पीस खुली फुटी पैक शराब बरामद हुई है. साथ ही ब्रांडेड शराब की रैपर और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ:पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी गिरफ्तार तस्करों पर शराबबंदी कानून के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून वर्ष 2016 से लागू है. इस कानून मुताबिक राज्य में शराब पीने और बेचने पर कानून अपराध है. बावजूद राज्य में शराब की अवैध तस्करी के साथ ही खरीदने और बेचने का काम किया जा रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम इन पर रोक लगाने के लिए आए दिन छापेमारी कर रहें है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details