लखीसराय: विभिन्न जगहों पर लगातार पड़ रहे कोहरे, ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि मौजूदा वक्त में कोहरे के कारण मुख्य सड़क से लेकर गलियारों तक में आगे की दिशा नहीं दिखाई पड़ रही है. कोहरे के कहर की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गई है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस कोहरे की वजह से 2 दिनों से लगातार सड़क पर एक्सीडेंट भी हो रहे हैं, जिसमें 1 की मौत भी हो चुकी है.
लखीसराय: ठंड और कोहरे के कारण लोगों को बढ़ी परेशानियां
बिहार में ठंड का कहर जारी है. लखीसराय में ठंड़ के प्रकोप से बचने के लिए इसबार प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था भी नहीं की है. जिससे लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने लगाया अलाव उपलब्ध न कराने का आरोप
लोगों ने बताया कि ठंड के कहर से तो इस बार थोड़ी परेशानी बढ़ी थी, लेकिन शीतलहर और कोहरे की वजह से और अधिक ठंड हो गई है. लोगों ने बताया कि ठंड़ के प्रकोप से बचने के लिए इसबार प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था भी नहीं की है. जिससे लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग किसी तरह अलाव की व्यवस्था कर कुछ क्षण के लिए राहत ले रहे हैं.
डीएम उपलब्ध कराया अलाव
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार डीएम की ओर से नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था के हिसाब से 5,000 की राशि उपलब्ध करा दी गई है. इस संबंध में नगर परिषद के पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि अलाव की व्यवस्था की गई है. जहां अलाव नहीं पहुंच पाया है वहां भी जल्द पहुंचा दिया जाएगा.