बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: आपसी विवाद में हुई फायरिंग, गोली लगने से एक महिला घायल - Family dispute

लखीसराय डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दरियापुर में दिनेश कुमार की पत्नी कुमकुम देवी और सुजीत की पत्नी के बीच कहासूनी हो गई. इसके बाद फायरिंग में कुमकुम देवी को गोली लग गई.

lakhisarai
बड़हिया पुलिस की चेकिंग

By

Published : Aug 13, 2020, 7:54 PM IST

लखीसराय:बड़हिया थाना अंतर्गत दरियापुर गांव में एक ही परिवार में आपसी विवाद को लेकर गोली चल गई. जिसमें एक महिला घायल हो गई. उसे आनन-फानन में बेगूसराय अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही मौके से तीन आरोपी फरार हो गए. साथ ही एक महिला गिरफ्तार हुई है. वहीं, पुलिस फरार तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.

विवाद का कारण नाद
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सदस्यों में कहासुनी होने लगी, इसके बाद गोली चल गई. जिसमें एक महिला घायल हो गई. आपसी विवाद का कारण गाय को चारा खिलाने वाले नाद को हटाने को लेकर था. इस विवाद में दिनेश कुमार सिंह की पत्नी कुमकुम देवी को गोली लग गई. फिलहाल घटना को लेकर दोनों ओर से तनाव बरकरार है.

तीन फरार अभियुक्त की तलाश जारी
वहीं, इस पूरे मामले में लखीसराय डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दरियापुर में दिनेश कुमार की पत्नी कुमकुम देवी और सुजीत की पत्नी के बीच कहासूनी हो गई. इसके बाद फायरिंग में कुमकुम देवी को गोली लग गई. बड़हिया थाना में 84/20 मामल दर्ज कर संजय सिंह की पत्नी को गिरफ्तार किया गया. तीन फरार अभियुक्त माधव कुमार, दिलखुश कुमार और नारायण सिंह पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details