लखीसराय: किउल गया रेलखंड के बीच कुरौता पतनेर रेलवे हाल्ट के पास बेपटरी हुई ट्रेन के निरीक्षण के लिए रेल डीएसपी पंकज कुमार पहुंचे हैं. पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचते ही यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रैक क्लियर करने की व्यवस्था में जुट गए हैं. बता दें कि सोमवार को बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते रह गया. जिससे सैकड़ों यात्री की जान बच गई.
लखीसराय: किउल-गया रेलखंड के पास बेपटरी हुई ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे DSP - train derail in lakhisarai
गया रेलखंड के बीच कुरौता पतनेर हॉल्ट के पास 63317 क्यूल से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग 5:30 बजे भैंस से टकरा गयी. ट्रेन बेपटरी हो जाने से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई.
कुरौता पतनेर हॉल्ट के पास हुई घटना
दरअसल गया रेलखंड के बीच कुरौता पतनेर हॉल्ट के पास 63317 क्यूल से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग 5:30 बजे भैंस से टकरा गयी. भैंस के कटकर ट्रेन और पटरी के नीचे आ जाने से 1 नंबर से जाने वाली ट्रेन 2 नम्बर पर चली गयी. ट्रेन बेपटरी हो जाने से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई.
बाल बाल बचे सैकड़ों यात्री
ट्रेन बेपटरी होने से अप-डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई. जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए रेल परिचालन बाधित हो गई. हालांकि इस हादसे में सैंकड़ों यात्री बाल बाल गये. घटना के बाद मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई है और जल्द रेल परिचालन को शुरू करवा दिया जाएगा.