बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः दूषित पानी पीने से दर्जनों बीमार - PhD Department

लखीसराय के महादलित बस्ती में दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए. जिनका इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. वहीं, दूषित पानी के सैंपल को पीएचईडी विभाग भेजा गया है. जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि किन कारणों से पानी से झाग निकल रहा था.

LAKHISARAI
LAKHISARAI

By

Published : Feb 23, 2020, 11:52 AM IST

लखीसरायः जिले के वार्ड संख्या-33 के जयनगर लाली पहाड़ी के महादलित बस्ती में दूषित पानी पीने से 1 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि समरसिवल या फिर चापाकल से निकलने वाले पानी से जब कपड़े को साफ किया जाता है, तो कपड़े सूखने पर दुर्गंध देता है. विगत 10 दिनों से कई महिला, पुरुष और बच्चों में उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है. दवा खाने पर बुखार उतर जाता है लेकिन फिर चढ़ जाता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार
लाली पहाड़ी निवासी खजांची साव ने कहा कि पानी पीने से पेट में दर्द होने लग जाता है. हमारे घर वाले काफी परेशान है. जिनका इलाज चल रहा है. दिनेश मांझी की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दूषित पानी पीने से परेशानी बढ़ गया है और उल्टी, दस्त भी हो रहे हैं. निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है और कई को स्लाइन भी चढ़ाया गया है.

दूषित पानी के सैंपल को भेजा गया लेव
वहीं, पीएचडी विभाग के अमरदीप कुमार ने कहा कि दूषित पानी का सैंपल लेकर लेव भेजा जा रहा है. जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि किन कारणों से पानी से झाग निकल रहा है.

निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरजीत प्रजापति ने कहा कि लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या 33 स्थित जयनगर लाली पहाड़ी पर दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. जिनका इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. शिकायत मिलते ही नगर परिषद के अधिकारियों को सूचना दी गई और दूषित पानी पीने पर रोक लगाया गया. दूषित पानी का सैंपल पीएचडी विभाग को भेजा गया है, जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि किन कारणों से पानी से झाग निकल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details