लखीसरायः नगर स्थित नया टोला के वार्ड नंबर-10 और 11 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राम बिलास शांडिल्य के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा संग्रह किया गया. जिसमें लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार धन राशि दिए.
ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: 94 हजार पदों के लिए शिक्षक बहाली की काउंसलिंग डेट हो सकती है जारी
मंदिर निर्णाण में सहयोग की अपील
राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों से सहयोग लिया जा रहा है. लोगों से अपनी श्रद्धा, भक्ति एवं क्षमता के अनुसार सहयोग करने का आग्रह किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा गृह विभाग
अभियान में ये रहे शामिल
धन संग्रह अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख हरिनंदन पासवान, स्वयंसेवक सुबोध कुमार सिंह, नगर सेवा प्रमुख बाल्मीकि कुमार और श्याम कुमार मोदी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.