बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: चुनावी बैठक से पहले DM ने दीप प्रज्जवलित कर दी 'हिंदी दिवस' की शुभकामनाएं - Program on hindi diwas

हिंदी दिवस के मौके पर डीएम ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया. इस दौरान करीब 7 प्रखंडों के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 14, 2020, 5:52 PM IST

लखीसराय:जिले के मंथना कक्ष में डीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में हिंदी दिवस और चुनाव संबंधित परिचर्चा हुई. इस दौरान डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और बैठक की शुरुआत की.

बैठक में जिले के 7 प्रखंडों के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत सन 1949 में हुई थी. भारत के संविधान सभा में 14 सितंबर 1949 को भारत गणराज्य अधिकारी की राजभाषा के रूप में हिंदी दिवस मनाया जाता था.

लखीसराय जिला प्रशासन की बैठक

हिंदी का है अलग महत्व
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश के संविधान द्वारा अधिकारिक रूप से उपयोग करने का विचार लाया गया था. आज पूरे समाज के लोग हिंदी को काफी महत्व देते हैं. जिस महत्व के कारण आज भी लोग मांग रहे हैं. इसको लेकर हिंदी दिवस मनाया गया. इसके अलावा बैठक में सभी पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details