बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: DM ने लॉकडाउन उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को किया सील - लखीसराय तीन दुकान सील

लखीसराय में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर डीएम ने बाजार का जायजा लिया. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : May 8, 2021, 3:09 PM IST

लखीसराय:हलसी और रामगढ़ प्रखंड के बाजारों का डीएम संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान गाइडलाइनका उल्लंघन करने के मामले में तीन दुकानों को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- पटना में कोरोना से मौत के बाद दलाली का खेल, BJP नेता के परिजन से मांगे 10 हजार!

बस चालकों पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान रामगढ़ की दो दुकान और हलसी प्रखंड में बस चालकों पर कार्रवाई की गई. साथ ही इन तीनों प्रखंड में लॉकडाउन में बेवजह घूमने वाले की जमकर क्लास लगाई गई. साथ ही घर में रहने और मास्क पहनने की सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का कहर: NMCH में इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत

बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों प्रखंड का जायजा लिया गया है. लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी लगाई गई है. बेवजह घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना काम के बाहर न निकलें. लॉकडाउन का लोग पालन कर रहे हैं, जो लोग नहीं पालन कर रहे हैं, उन लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details