लखीसराय:जिले के डीएम संजय कुमार ने मंथना कक्ष भवन में चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस किया. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पैरामिलेट्री फोर्सेस आ चुकी है.
डीएम ने बताया प्रत्याशियों की संख्या
प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने बताया कि सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा को लेकर कौन-कितने प्रत्याशी का नाम जोड़ा गया और कितने का नाम हटाया गया. इसको लेकर मंथना कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. लखीसराय विधानसभा से कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 है. जबकि, सूर्यगढ़ा में प्रत्याशियों की संख्या 18 है.