बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक - लखीसराय में डीएम की बैठक

लखीसराय जिले के मंथना भवन में जिला अधिकारी के अगुवाई में जिले के तमाम प्रखण्ड पीएचसी तथा सदर अस्पताल के कर्मियों और अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। एक मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज। शहर में दहशत

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Mar 23, 2021, 9:22 PM IST

लखीसराय: जिले के समाहरणालय में जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता लखीसराय जिले के सदर अस्पताल सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार ने की. इस मौके पर हलसी, लखीसराय, सूर्यगढ़ा बडहिया, पिपरिया, चानन सहित विभिन्न अंचल में स्थापित पीएचसी के अधिकारी और सीडीपीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई. इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. साथ ही कई आदेश दिए गए. बता दें कि लखीसराय में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. उसे होम सेंटर पर आइसोलेट किया गया. अन्य विभागों में भी जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- काम की बात छोड़कर सदन के अंदर और बाहर सबकुछ... प्रदर्शन, हंगामा, बवाल और हाथापाई

कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक के बारे में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पारा मेडिकल एमसी, पारा मेडिकल ओपीडी, एंबुलेंस, कई मरीजों को मिलने वाली सुविधा तथा अन्य बिंदुओं पर कमियों को हर सुविधा को पूरा करने को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक संपन्न की गई. जिसमें जिले के एएनएम स्तर पर कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर आशा वर्कर, स्वास्थ्य तथा कई चिकित्सकों के साथ समीक्षात्मक रिपोर्ट और उसकी स्थिति जानी गई.

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना जांच
कई आरटीपीसीसी में दिक्कतों को जल्द ठीक करने का आदेश जारी किया गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर कोविड-19 को देखते हुए जांच शिविर का आयोजन करने का आदेश किया गया. आज लखीसराय में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उनके होम सेंटर पर आइसोलेट किया गया और अन्य विभागों में भी जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details