लखीसराय:जिला समाहरणालय स्थित मंथना कश्च में सूर्यगढ़ा विधानसभा और लखीसराय विधानसभा के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ डीएम संजय कुमार सिंह ने बैठक की. इस दौरान चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक और दोनों विधानसभा के पर्यवेक्षक ने सभी समीक्षात्मक प्रत्याशियों के साथ वार्ता की.
लखीसराय: DM ने उम्मीदवारों के साथ की बैठक, चुनाव को लेकर दी जानकारी - लखीसराय में डीएम की बैठक
लखीसराय में डीएम ने चुनाव को लेकर विधानसभा के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे.
DM ने की बैठक
सभी नियमों का पालन
बता दें बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि चुनाव आयोग के निर्धारित सभी नियमों का पालन करने, प्रचार-प्रसार और लेखा-जोखा हिसाब देने सहित तमाम बातों को लेकर पर्यवेक्षक ने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर जानकारी दी है.
डीएम से विशेष मांग
इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी और प्रत्याशियों ने अपनी बातों को रखते हुए पर्यवेक्षक और डीएम से विशेष मांग करते हुए आने वाली हर समस्या से निपटने की बात कही. साथ ही तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई.