लखीसराय: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम के नेतृत्व में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर तमाम प्रखंड, जिला सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीएम ने समाहरणालय स्थित मंत्रणा भवन में अहम बैठक कर कई फैसले पर निर्णय लिया. यह फैसला कोरोना को लेकर और उपस्थित सभी पदाधिकारियों के बातों को ध्यान में रखते हुए लिया गया. जिसमें बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर शिक्षक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.
कई सावधानियां बरतने का निर्दश
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झांकियां में इस बार कमी की गई है. 15 अगस्त के दिन जिस तरह से बच्चों के द्वारा परेड में कमी की गई थी, उसी तरह इस बार भी कई सावधानियां रखते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिसमें गांधी मैदान में 9.05, जिला समाहरणालय 9.45 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9.55, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10.05, जिला परिषद में 10.15, अनुमंडल पदाधिकारी 10.25, कवैया थाना में 10.30 और पुलिस लाइन में 10.50 मिनट पर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हालांकि शहर में भी सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक धूमधाम से मनाई जाएगी.