लखीसराय:जिले के दो विधानसभा चुनाव का फैसला दस नवंबर को होना है. जिसको लेकर लखीसराय जिले के जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पुलिसकर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है.
लखीसराय: मतगणना को लेकर 9 और 10 नवंबर को 'हाई अलर्ट' जारी - मतगणना को लेकर बैठक
लखीसराय में मतगणना को लेकर डीएम ने बैठक की. इसको लेकर 9 और 10 नवंबर को हाई-अर्लट जारी किया गया है.
दस नवंबरको मतगणना
बता दें 9 नवंबर को ईवीएम मशीन की कड़ी सुरक्षा के लिए हाई-अर्लट जिले में जारी किया गया है. दस नवंबर को मतगणना होना है. यह बाजार समिति में होगी. इसको लेकर सूर्यगढ़ा विधानसभा-167 क्षेत्र संख्या की गिनती अलग भवन में और लखीसराय विधानसभा-168 का अलग भवन में निर्णय करने का फैसला लिया गया है.
क्या कहते हैं डीएम?
इसको लेकर सभी पदाधिकारी को हाई अर्लट जारी कर मीटिंग में आदेश जारी किया गया है. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों विधानसभा की गिनती बाजार समिति में होनी है. जिसको लेकर सभी अधिकारी और पुलिस अधिकारी को अलग-अलग निर्देश जारी करते हुये मतगणना के दिन हाई-अर्लट जारी किया गया है.