लखीसराय: डीएम संजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ आदि के साथ आपदा और संभावित बाढ़ को लेकर बैठककी. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए.
लखीसराय: DM ने बाढ़ सहित कई विभिन्न मुद्दों को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - लखीसराय में डीएम की बैठक
लखीसराय में डीएम ने बाढ़ सहित कई विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की. इस दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी क्षेत्रों में खराब चापाकल की मरम्मती करवाने का निर्देश दिया गया.
DM meeting in lakhisarai
इसे भी पढ़ेंःपटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने और मानदेय बढ़ाने की मांग
बैठक में जिलाधिकारी की बड़ी बातें....
- सभी सीओ अपने क्षेत्र के संभावित बाढ़ पीड़ित परिवारों का पोर्टल पर उपलब्ध चेक लिस्ट का सत्यापन करते हुए आधार सीडिंग के साथ सूची 25.5.2021 तक तैयार कर भेजने का आदेश जारी करें. ताकि बाढ़ कि स्थिति में लाभुकों की अनुग्रहित राशि सीधे खाते में भेजा जा सके.
- सभी सीओ, बीडीओ आपस में समन्वय स्थापित कर आश्रय स्थलों का निर्धारण कर लें. अभी तक जिले में 58 आश्रय स्थल चिन्हित है. कोरोना के कारण संक्रमितों को अलग आश्रय स्थल और अन्य लोगों को भी सोशल दिस्टेंसिंग के आधार पर आश्रय स्थल में रखना है. इसलिए और अधिक आश्रय स्थलों को चिन्हित कर लिया जाये.
- सभी सीओ प्राइवेट नाव मालिकों से सरकार के निर्देशानुसार प्रमंडलीय कमिश्नर द्वारा तय दर पर करार कर लेंगे. ताकि जरूरत अनुसार बाढ़ के समय लोगों को निःशुल्क नाव की सुविधा उपलब्ध हो सके. जिले में अभी 30 सरकारी नाव परिचालन योग्य है. जबकि कम से कम 44 निजी नाव चिन्हित कर करार करना है.
- लाइफ जैकेट्स की स्थिति का आकलन कर लिया जाये. स्थानीय गोताखोरों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर लिया जाये.
- कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सभी क्षेत्रों में खराब चापाकल की मरम्मती करवा दें.
- बैठक में उपस्थित डीडीसी अनिल कुमार ने सभी सीओ को बाढ़ क्षेत्रों के तटबंधों, पुल पुलिया, सड़क आदि का क्षेत्र भ्रमण कर अवलोकन करने का निर्देश दिया. ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी रहे.