बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: कजरा नक्सल प्रभावित इलाके के राजघाट जंगल में डीएम का जनता दरबार

लखीसराय के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएम संजय कुमार (DM Sanjay Kumar in Naxal affected area) द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया.

डीएम का जनता दरबार
डीएम का जनता दरबार

By

Published : Oct 20, 2022, 6:22 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में लंबे समय के बाद दूसरी बार कजरा थाना के अंतर्गत द्यने नक्सल प्रभावित इलाके राजघाट में डीएम संजय कुमार (DM Janta Darbar in Rajghat forest) के द्धारा बड़े पैमाने पर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 26 विभागों का स्टॉल लगाकर, आये हुए जनता की शिकायत सुनी गई है. इस आयोजन के मौके पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-लखीसरायः रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को नोटिस, महादलितों ने DM से लगायी गुहार



इन सभी शिकायतों पर की गई बात: आपको बता दें कि इस जनता दरबार में कृर्षि विभाग, ऑन लाइन कॉर्नर, प्रखंड और अंचल के सभी कार्य राजस्व शिकायत, आधर कार्ड, राशन कार्ड और श्रम कार्ड जैसे मुलभूत सुविधाओं का निपटारा किया गया है. इसके अलावा जीविका उपार्जन, अधिमुल्य सेवाएं, पंचायत स्तर पर विकास सहित अन्य स्टॉल लगाने की पहल की गई है, जिसमें लोगों के द्वारा सभी शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया गया.

25 गांव के लोग एकत्रित: इस जनता दरबार में पुलिस अधिक्षक पंकज कुमार ने भी लोगों को मुख धारा में जुटने और सही दिशा पर चलने के लिए सभी नक्सल प्रभावित जंगल में रहने वाले को सुविधा प्रदान करने की बात कही है. इस मौके पर करीबन 25 गांव के लोग एकत्रित हुए सभी की समस्या दूर करने की कवायत की गई है. जनता दरबार में जिले के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, नक्सल एसपी अभियान मोती लाल जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अकलेश कुमार, अचंल अधिकारी सुमित आनंद, डीडीसी सुधीर कुमार, एसएसबी अभियान शिवम कुमार, अपर समाहर्ता सजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.


"बिहार सरकार के द्वारा पहले राजघाट जंगल में जनता दरबार और विकास को लेकर पहल के लिए लोगों की शिकायत दूर करने के लिए जनता दरबार लगाया जाना था. लेकिन कोविड के बाद अब यह मौका मिला है, जिसमें लोगों मुलबुध सुविधा दी गई है इसमें खास लोगों को आधार कार्ड, श्रम कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं की दवा, कृर्षि विभाग से मिलने वाली सुविधा दी गई है."-संजय कुमार, जिला अधिकारी

पढ़ें-जिला अधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, दिए कई आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details