लखीसराय:जिले के 3 स्वास्थ्य केंद्रों का लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 संबंधित हर बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी भी ली, ताकि भारत सरकार के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश में कोई भूल न हो सके.
लखीसराय: DM ने किया 3 स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - जिलाधिकारी संजय कुमार
लखीसराय जिले के सदर अस्पताल, पीएससी हल्सी और नया बाजार एएनएम स्कूल में कोविड-19 को लेकर टीका केंद्र बनाया गया है.
डीएम ने किया 3 स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
इस इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है. उसके तहत लखीसराय में तीन पीएससी पर कोरोना वैक्सीनेशन से पहले ड्राई रन की शुरुआत की गई.
केंद्र सरकार की गाइडलांइस के अनुसार होगा काम
डीएम ने बताया कि पहले चरण में कोरोना योद्धाओं के रूप में काम करने वालें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. फिर अन्य कोरोना वारियर्स का टीकाकरण होगा. इसके बाद जिलावासियों का कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जाएगा. डीएम ने कहा कि टीकाकरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.