लखीसराय:बिहार के लखीसरायके भानपुरा पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार को लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (Lakhisarai District Magistrate Sanjay Kumar Singh) सीधा भानपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भानपुरा पहुंच गए. इसके साथ वे नोमा गांव पहुंचे जहां उन्होंने तालाबों का जीर्णोद्धार और उनके सौंदर्यीकरण का लेकर औचक निरीक्षण किया. डीएम ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. कई विकास योजनाओं को भी देखा गया जिसमें कुछ कमियां पाई गई है. उसे दूर करने का भी आदेश दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय में करंट लगने से एक की मौत, अग्निवीर की परीक्षा पास कर तैयारी में जुटा था युवक
स्कूल में शिक्षकों की कमी :निरीक्षण को दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी भानपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भानपुरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या काफी थी. जहां शिक्षकों की कमी तथा बच्चों को बैठने की व्यवस्था की कमी पाई गई है. सभी योजनाओं को भी तलाशा गया जो शिक्षा से जुड़ा है. सभी में कई खामियां पाई गई. उसे दूर करने का आदेश शिक्षा पदाधिकारी को दिया तथा मौजूदा चिकित्सक पदाधिकारी को भी कई आदेश दिया गया. इस निरीक्षण के दौरान स्कूल मनरेगा के तहत कार्य तथा बिहार सरकार के अहम योजनाओं में तालाबों का जीर्णोद्धार और उनके सौंदर्यीकरण का लेकर निरीक्षण किया है.