लखीसराय: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में बने गरीबों और असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचन का डीएम ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें:पटना: जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ रामगढ़ सामुदायिक किचन का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने किचन बंद पाया. उसके बाद सीओ और बीडीओ को डांट-फटकार लगाई. साथ ही सामुदायिक किचन में खाना बनाने वाले कर्मियों से खाना बनाने और खिलाने का समय पूछा गया है. जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक खाना बनाया जाता है. बाकी समय पर खाना नहीं बनता है.