बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: इंटर परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने स्कूल सेंटर का लिया जायजा - लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार

लखीसराय जिले में हो रही इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर लखीसराय के जिलाधिकारी ने स्कूल सेंटर का जायजा लिया. विभिन्न सेंटरों पर सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी की विधि व्यवस्था को लेकर तैनाती की गयी है. इन तमाम व्यवस्थाओं का उन्होंने निरीक्षण किया.

Bihar Board Exam 2021
Bihar Board Exam 2021

By

Published : Feb 2, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:14 PM IST

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा और लखीसराय में सभी स्कूल और कॉलेज सेंटरों पर दूसरे दिन इंटर की परीक्षा कदाचार कराने को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित कई लोगों ने स्कूल सेंटर का निरीक्षण किया.

देखें ये रिपोर्ट

कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के प्रयास
विकास आयुक्त अनिल कुमार, प्रखंड विकास अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार सहित विभिन्न पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट, और तैनात पुलिसकर्मी सभी ने सेंटर पर जाकर कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जायजा लिया. और होने वाले परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर शारीरिक जांच की.

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये'

छात्रों की की गई जांच
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न सेंटरों पर सभी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी को विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किया गया है. केंद्रों पर तैनात पदाधिकारी समय समय पर परीक्षा केंद्रों में जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 2, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details